रिकार्ड ही नहीं नीयत भी बेहतर : नड्डा
शिमला। हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आये केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस व अन्य सरकारों ने जो विकास कार्य 60 वर्ष सत्ता में रहने पर नहीं किए, वे कार्य मोदी सरकार ने 48 माह के कार्यकाल के दौरान रिकॉर्ड बनाकर साफ नीयत के साथ किए हैं।
श्री नड्डा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भाजपा जीती है। कर्नाटक में जिस पार्टी को कभी 140 सीटे मिलती थीं, उसे अब 40 पर पहुंचा दिया है। पेट्रोल व डीजल के आसमान छूते दामों को नियंत्रित व कम करने के लिए जल्द ठोस निर्णय लिया जाएगा। भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2013 से 2017 के बीच 31 फीसद बढ़ा है। वहीं, 2018-19 में जीडीपी के 7.4 फीसद की दर से बढ़ने का अनुमान है। आयुष्मान भारत विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसमें देश के 50 करोड़ लोगों को हर वर्ष पांच लाख रुपये तक का कैशलेस हेल्थ कवरेज मिलेगा। मिशन इंद्रधनुष के तहत 12 टीके दो वर्ष तक के बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए लगाए जा रहे हैं इससे शिशु मृत्युदर में कमी आई है।