गांवों का विकास कोई नहीं रोक सकता : मोदी
मंडला (मध्य प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां पंचायतीराज दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि कोई ऐसी ताकत नहीं है जो गांव के विकास से हमें रोक सके। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा
गांधी का उल्लेख करते हुए कहा कि गांधी जी कहते थे कि भारत का असली विकास तभी होगा जब गांवों का विकास हो जाएगा।
श्री मोदी ने समारोह में मौजूद त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री विष्णुदेव वर्मा का उल्लेख करते हुए कहा कि त्रिपुरा की जनजातीय समूह का जिस तरह इन्हांने विकास किया है उसी तरह
मध्य प्रदेश में आदिवासियों का विकास होगा। श्री मोदी ने माता नर्मदा को बार-बार नमन किया और कहा यही तो हमारी जीवनदायिनी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को पांच साल में कम से कम पांच गांवों का विकास जरूर करना चाहिए। समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीवेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।