उत्तराखंड में कोरोना का कोई नया मामला नहीं, 230 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव
देहरादून। राज्य में मंगलवार को कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला। हल्द्वानी, दून और एम्स ऋषिकेश की लैब से कुल 230 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें से कोई भी मरीज पॉजीटिव नहीं पाया गया। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि मंगलवार को राज्य में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक कोरोना के कुल 61 मरीज हैं जिसमें से 39 इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 21 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को राज्य भर के अस्पतालों से कुल 146 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।यूएस नगर से सबसे अधिक 51 जबकि नैनीताल से 48 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। देहरादून जिले से 16 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर लगातार सुधर रही है। राज्य का रिकवरी रेट 64 प्रतिशत, मरीजों के संक्रमित होने की दर 0.81 है। राज्य में अभी तक कुल 8060 सैंपलों की जांच हो चुकी है। जिसमें से 7357 नेगेटिव आए हैं।