मोहकमपुर में पिछले 38 दिनों से लगातार ‘एक छोटी सी रसोई’ गरीब जनता की सेवा में लगी

देहरादून। देश में कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने के लिए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले 38 दिनों से ’‘एक छोटी सी रसोई’’ नाम से लगातार गरीब जनता को निषुल्क भोजन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ 400 घर में बने हुए मास्क वितरित करने का अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान के तहत हमारा प्रयास रहा था कि कोई भी गरीब भूखा न सोये। मोहकमपुर में हरीश चन्द्र के पूरे परिवार के सहयोग से उनके प्लॉट पर भोजन बनाया जा रहा था। इस अभियान के दौरान सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पूरा पालन किया गया।’‘एक छोटी सी रसोई’’ के कार्यकर्ताओं ने इस अभियान का प्रारंभ मात्र 50 जरूरतमंद लोगों के भोजन की व्यवस्था के साथ किया था जो धीरे-धीरे बढ़ कर 400 तक पहुंच गई। इस अभियान को सुचारू रूप चलाने के लिए क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहारादून (सीएसआईआर-आईआईपी) के कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़ कर अपना भरपूर आर्थिक सहयोग दिया। हम सभी सहयोगकर्ताओं का हृदय से आभार प्रकट करते हैं जिनके कारण हम ’‘एक छोटी सी रसोई’’ नामक अभियान को चला सके। आप सभी के स्नेह एवं सहयोग से पिछले 38 दिनों से लगातार ‘एक छोटी सी रसोई’ गरीब जनता की सेवा में लगी हुई थी जिसके संचालन में कई व्यक्तियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। किंतु किन्हीं अपरिहार्य कारणों से अब इस रसोई को 5 मई से बंद करने का निर्णय लेना पड़ रहा है। भोजन बनाने व वितरण में हमारी ’‘एक छोटी सी रसोई’’ के सदस्य ’विनय नेगी, सौरभ थपलियाल, सुनील, संजय मौर्य, विक्रम सिंह रावत, चतर सिंह रावत, शिव सिंह रावत, राजकुमार सेमवाल, अतुल ध्यानी, सुभाष सिलोड़ी, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, गणेश चन्द्र तिवारी, संतोष रावत, गौरव गैरोला, राकेश पुंडीर, मोहित, रामनाथ व विपिन रावत’ के सहयोग से किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *