अंतिम चुनाव बताने से पहले नीतीश बिहार की जनता से माफी भी मांग लेते: कांग्रेस

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बिहार का यह चुनाव देश में आगे की राजनीति का भाग्य बदलेगा। टायर्ड व रिटायर्ड नीतीश सरकार ने रिटायरमेंट स्वीकार कर ली है, अब बिहार बदलेगा। भुद्दों से भटकाने का भाजपा-जदयू का हर प्रयास विफल हुआ। नफरत और धर्म की राजनीति को तोड़कर विकास-रोटी-रोजगार सरकार चुनने का मुख्य मुद्दा बन गया। सुरजेवाला गुरुवार को पटना में प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वोटों के ध्रुवीकरण के लिए भाजपा ने ओवैसी जैसे अपने तोते को भी बंटवारे की स्क्रिप्ट देकर सीमांचल में उतारा है। लेकिन जनता ने उनके तोते उड़ा दिये। यहां तक कि अपनी नाकामी पर पर्दा डालने की कोशिश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान की शरण में चले गये। भाजपा-जदयू कभी बिहार को हरा नहीं सकते हैं। बिहारी कभी हारा भी नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अच्छा होता कि नीतीश कुमार अंतिम चुनाव बताने के पहले बिहार की जनता से उसकी बदहाली के लिए माफी भी मांग लेते। बिहार ने उज्ज्वल भविष्य की ओर 28 अक्टूबर और तीन नवम्बर को दो कदम बढ़ाया है। अब अंतिम कदम बढ़ाकर बिहारवासी को लक्ष्य पा लेना है।  एक सवाल पर कहा कि पलायन का हाल तो सबने देखा है। सबकुछ लुटाकर जब बिहारी भाई आपदा की स्थिति में घर लौट रहे थे तो सरकार ने उन्हें सीमा पर न सिर्फ रोक दिया बल्कि प्रशासन ने उनपर लाठियां भी बरसाई। रोजगार मांगने का सड़क पर उतरे युवकों को कई बार लाठियां खानी पड़ी है। प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, मीडिया समन्वयक व एमएलसी प्रेमचन्द्र मिश्रा, कोऑर्डिनेटर संजीव सिंह और प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठोर भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *