नीतीश ने नमामि गंगे को बताया बेकार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार ने सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित ज्ञान भवन में दो दिवसीय पूर्वी भारत जलवायु कॉन्क्लेव-2018 का उद्घाटन करते हुए नमामि गंगे समेत केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं की जम कर आलोचना की। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे समेत अनेक केंद्र सरकार की योजनाएं अपेक्षित नतीजे हासिल नहीं कर सकी हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्द्धन से कहा कि बिहार में गंगा की स्थिति के बारे में अपने कैबिनेट के सहयोगी नितिन गडकरी को जानकारी दीजिएगा। नीतीश कुमार ने कहा, गंगा नदी में वर्तमान में गाद की समस्या है। खासतौर पर बिहार में ऐसा है। केंद्र सरकार नेशनल वॉटरवे-1 प्रॉजेक्ट तब तक सफल नहीं होगा जब तक गाद की समस्या का निस्तारण नहीं किया जाता। नीतीश के इस बयान को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी के उस बयान पर पलटवार माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दिए गए धन का समुचित उपयोग नहीं किए जाने की आलोचना की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *