नीरव मोदी की 250 करोड़ की सम्पत्ति जब्त
हांगकांग । प्रवर्तन निदेशालय ने पीएनबी घोटाले के मुख्य अभियुक्त नीरव मोदी पर शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है। इसमें ताजा मोदी की ढाई सौ करोड़ की सम्पत्ति जब्त हांगकांग सरकार की मदद से जब्त कर ली है। अब तक नीरव मोदी की 4744 करोड़ की सम्पत्ति जब्त कर ली गई हैं। यह कार्रवाई हांगकांग से की गई है।
नीरव मोदी और उसका चाचा मेहुल चोकसी पीएनबी घोटाला मामले में मुख्य आरोपी हैं। फिलहाल, नीरव और चोकसी दोनों ही देश से फरार हैं।