(निम) ने हिमालय में दुर्लभ जड़ी बूटियों की खोज का बीड़ा उठाया
देहरादून। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) ने अब हिमालय में दुर्लभ वनस्पतियों और जड़ी बूटियों की खोज का बीड़ा उठाया है। निम के इस अभियान में योग गुरु स्वामी रामदेव का पतंजलि संस्थान भी शामिल है।दोनों संस्थान जल्द ही एमओयू साइन करेंगे। अगले वर्ष मई-जून में दोनों संस्थानों की संयुक्त टीम गंगोत्री हिमालय के रक्तवन क्षेत्र से अभियान का शुभारंभ करेगी। निम के प्राचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि निम द्वारा अपने पर्वतारोहण अनुभव का प्रयोग अब मानव जाति के विकास से जुड़ी खोजों में करने का निर्णय लिया गया है।इस क्रम में बीते 19 अक्तूबर को उन्होंने हिमालय में छुपी वनस्पतियों और जड़ी बूटियों की खोज करने के लिए पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की थी, जिसमें आचार्य बालकृष्ण ने अभियान से जुड़ने पर सहमति देने के साथ ही स्वयं भी इसका हिस्सा बनने की इच्छा जताई है।इसके तहत जल्द ही एमओयू साइन करने की तैयारी की जा रही है। अभियान के पहले चरण में निम द्वारा पतंजलि के वनस्पति वैज्ञानिकों को पर्वतारोहण का बेसिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद दोनों संस्थानों का संयुक्त दल अगले वर्ष मई-जून में गंगोत्री हिमालय के रक्तवन क्षेत्र से अपने अभियान की शुरूआत करेगा।