पीएसजी की ओर से डेब्यू मैच में चमके नेमार, बने मैन ऑफ द मैच
गुइनगेंप (फ्रांस): ब्राजील के स्टार फॉरवर्ड नेमार ने पेरिस सेंट जर्मेनकी ओर से अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत पीएसजी ने फ्रेंच लीग में गुइनगेंप को 3-0 से हराया. दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी नेमार ने स्टेड डु रोडोरू में हुए मुकाबले में एक गोल किया, जबकि एक गोल करने में उन्होंने मदद की. नेमार को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
‘मैं पहले की तरह जिंदा हूं’
नेमार ने मैच के बाद कहा, मैं इस ट्रॉफी को जीतकर काफी खुश हूं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हम जीते. मुझे पता था कि बार्सिलोना को छोड़ना मुश्किल होगा, लेकिन यहां आकर मैं खुश हूं. लोगों का मानना था कि बार्सिलोना छोड़ना मरने की तरह हैं, लेकिन मैं पहले की तरह ही जिंदा हूं. मैं बेहद खुश हूं और फुटबॉल पहले ही तरह ही है.
52वें मिनट में शुरुआती बढ़त
पीएसजी को बढ़त 52वें मिनट में मिली जब जोर्डन इकोको ने आत्मधाती गोल किया. नेमार ने इसके बाद एडिनसन कवानी को शानदार पास दिया, जिन्होंने 62वें मिनट में टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया. नेमार ने इसके 20 मिनट बाद कवानी के पास पर गोल दागकर पीएसजी की 3-0 से जीत सुनिश्चित की