नवनिर्वाचित सभासद फांसी के फंदे पर मिला, मौत से पहले सीएम योगी को पत्र

महोबा । नगर पालिका परिषद चरखारी के वार्ड दो छोटा रमना से निर्वाचित सभासद लालता प्रसाद अहिरवार (45) की मौत हो गई। उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटनास्थल के पास से दो सुसाइड नोट मिले हैं जिसमें आर्थिक तंगी की बात लिखी है। पत्र में मुख्यमंत्री और डीएम से परिवार को आर्थिक मदद की गुहार भी लगाई है। उल्लेखनीय है कि लालता प्रसाद अहिरवार सपा से चुनाव लड़कर सभासद निर्वाचित हुए थे। घटना के समय घर में कोई नहीं था। पड़ोसियों के अनुसार वह 11 बजे पड़ोस में टहल रहे थे। बच्चे जब घर पहुंचे तो पिता का शव फंदे पर लटकता देश शोर मचाया।

परिवार की स्थिति खराब

सूचना मिलने पर पहुंचे एएसपी वंशराज यादव, एसडीएम जंगबहादुर यादव, सीओ वीपी सिंह सोलंकी, तहसीलदार सुबोधमणि शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने कहा कि परिवार को राशन व अन्य जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। लालता के परिवार में रोजगार के साधन के नाम पर जूता-चप्पल गांठने का काम था। वह सुबह अखबार भी बांटता था। इसके बाद भी स्वयं व तीन बच्चों का भरण पोषण करने में असमर्थ था।लालता स्नातक पास थे। उसकी पत्नी की मौत दस साल पहले हो गई थी। माता-पिता की भी मृत्यु हो चुकी है। लालता के तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा अमित 17 वर्ष, पुत्री रचना 16 वर्ष व छोटा पुत्र अंकित 12 वर्ष का है।

मुजफ्फरनगर में किसान की धड़कन रुकी

मुजफ्फरनगर के मढ़करीमपुर में किसान की रेलवे में अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा न मिलने से तनाव के चलते हार्ट अटैक से मौत हो गई। 40 वर्षीय मूलचंद के पास चार बीघा जमीन थी। उनकी कुछ जमीन रेलवे के दोहरीकरण में चली गई थी।ग्रामीण मुआवजा की राशि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। किसान पर भूमि विकास बैंक का एक लाख रुपये कर्ज था। कई दिन से वह एसएलओ दफ्तर मुजफ्फरनगर के चक्कर लगा रहा था। परिजनों के अनुसार शनिवार को तनाव में था। रविवार सुबह उसे पत्नी पिंकी व मां पूनम जगाने पहुंचीं लेकिन वह बोल नहीं सका। उसे चिकित्सक के यहां लाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया। भाकियू जिलाध्यक्ष राजू अहलावत ने कहा कि भाकियू 15 दिसंबर को इस मामले को लेकर तहसील घेराव करेगी। रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने जांच की मांग की। एसडीएम रामअवतार का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। परिवार की यथासंभव मदद कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *