नेहरू युवा केन्द्र ने डॉ त्रिलोक सोनी को किया पर्यावरण संरक्षण सम्मान से सम्मानित
देहरादून: नेहरू युवा केन्द्र टिहरी द्वारा पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन, वृहद पौधरोपण तथा जल, जंगल, जीवन बचाने, जंगलों में आगजनी घटनाओं को रोकने, पानी के मूल जलस्रोतों का संरक्षण, वर्षा जल को बचाने एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, गरीब निर्धन बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने, स्कूली शिक्षा से कोई बच्चा छूटे ना प्रवेश के लिए प्रेरित करना, राष्ट्रीय अभियान पल्स पोलियो, मतदाता, महिला जागरुकता तथा जन जन की सुरक्षा व पॉलीथिन प्रदूषण मुक्त वातावरण को बनाने तथा मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर नेहरू युवा केन्द्र ब्लाक समन्वयक जौनपुर अनिल हटवाल ने सरस्वती शिशु मंदिर सत्यों सकलाना में डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से पर्यावरण संरक्षण सम्मान से सम्मानित किया और कहा डॉ सोनी ने पूरे क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाई हैं मुझे खुसी हैं कि नेहरू युवा केन्द्र टिहरी ने उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में दिनेश उनियाल, मनोज सकलानी, धनसिंह नकोटी, लाखीराम बहुगुणा, सीमा, राजेश्वर आदि उपस्थित थे।