नेगी का भव्य स्वागत,जानी मानी विभूतियों ने भाग लिया
राजेश डंडरियाल :इंडिया वार्ता – ब्यूरो प्रमुख दिल्ली एनसीआर/रविवार 22.09.24 को आंध्र एसोसिएशन के ऑडिटोरियम, लोधी रोड दिल्ली में शूटिंग के पूर्व ओलंपियन चैंपियन और वर्तमान ओलंपियन मेडलिस्ट सुश्री मनु भाकर के कोच ,पद्मश्री जसपाल सिंह राणा और दिल्ली पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ,श्री ललित मोहन नेगी जी का भव्य स्वागत हुआ।जनता से खचाखच भरे हुए ऑडोटोरियम में उत्तराखंड की कई जानी मानी विभूतियों ने भाग लिया।सभी का विधिवत रूप से मंच पर स्वागत किया गया।यह कार्यक्रम उत्तराखंड लोक मंच ( रजि.) दिल्ली द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि ओलंपिक 2024 में सुश्री मनु भाकर ने शूटिंग प्रतियोगिता में दो मेडल जीते थे और विश्व में भारत का मान बढ़ाया था। पूर्व ओलंपियन पद्मश्री जसपाल सिंह राणा शूटिंग में उनके कोच रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ललित मोहन नेगी ,जो की हाल ही में 47 एनकाउंटर करने के पश्चात व कई बार राष्ट्रपति पुरुस्कार और दर्जनों प्रशस्ति-पत्र पाने के साथ दिल्ली पुलिस से रिटायर हुए हैं, उनका भी आभार और स्वागत किया गया। वह वर्तमान में दिल्ली पुलिस में सलाहकार का कार्यभार देख रहे हैं। उत्तराखंड लोकमंच के संस्थापक व अध्यक्ष श्री बृजमोहन उप्रेती व महासचिव श्री पवन मैठानी जी ने बताया कि उत्तराखंड लोकमंच समय-समय पर सभी प्रकार के कार्यक्रम, विशेष कर उत्तराखंड संस्कृति और समाज से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन करता आया है। केदारनाथ आपदा में भी मंच ने अपनी टीम के साथ उत्तराखंड जा कर राहत सामग्री का वितरण कराया था।इसके अतिरिक्त उत्तराखंडी समाज के साथ मंच ने हमेशा भागीदारी की है।पद्मश्री जसपाल राणा जी ने अपनी जीवन की यात्रा का संक्षेप में वर्णन किया और बताया कि देश में प्रतिभाओका कोई अभाव नहीं है ,इच्छा शक्ति ,कड़ी मेहनत और उचित मार्गदर्शन से मनु भाकर जैसी प्रतिभाएं आगे भी विकसित होती रहेंगी। विभिन्न पुरस्कारों से नवाजे गए, दिल्ली पुलिस के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से ललित मोहन नेगी जी ने कहा की उन्हें बहुत संतोष होता है कि उनका जीवन देश की रक्षा में काम आया है ।अपने सेवा कल के दौरान दर्जनों आतंकवादी मामलों को उन्होंने सुलझाया है। श्री ललित मोहन नेगी जी ने 1989 में दिल्ली पुलिस को बतौर सब इंस्पेक्टर ज्वाइन किया। इसके पश्चात अपने असाधारण कार्यों के कारण व आउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्राप्त करते रहे ।10 आतंकवादियों सहित उन्होंने 47 एनकाउंटर किए ।इस दौरान विभिन्न पुरस्कारों से उनको सम्मानित किया जाता रहा।वर्तमान में वह दिल्ली पुलिस में सलाहकार के कार्यभार पर हैं और अपने कीमती अनुभवों से सुरक्षा एजेंसियों के साथ ताल मेल बिठा रहे हैं।साथ ही वह कई प्रकार के एनजीओ से जुड़े हुए हैं जो कि समाज सेवा में लगे हुए है।