छात्रों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा जगाने के लिए BJP की अनोखी पहल
नई दिल्ली । भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की कुर्बानी देने वाले शहीदों को अक्सर समाज भूल जाता है। न तो इनकी याद में कोई स्मारक बनता है और न कहीं इनकी तस्वीर लगती है। कभी कभार होने वाले कार्यक्रमों में इनके परिवार के किसी सदस्य को सम्मानित कर औपचारिकता जरूर पूरी कर ली जाती है।
यही कारण है कि नई पीढ़ी को अपने शहर या आसपास के क्षेत्र के शहीदों के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। इस कमी को दूर करने के लिए भाजपा विशेष मुहिम शुरू करेगी। इसके तहत स्कूलों में शहीदों की तस्वीरें लगाने की कोशिश होगी।
स्कूल प्रबंधन को विश्वास में लेकर इस मुहिम को आगे बढ़ाने की योजना है। उन्हेें अपने क्षेत्र के शहीदों की तस्वीरें और उनके बारे में जानकारी जुटाने को कहा जाएगा। आजादी की लड़ाई के गुमनाम शहीदों के बारे में भी जानकारी इकट्ठी करने की कोशिश होगी जिससे कि उनकी तस्वीरें स्कूलों की दीवारों पर लगाई जा सके।
भाजपा का मानना है कि इस मुहिम से बच्चों व युवाओं में देश भक्ति की भावना और मजबूत होगी। वे अपने आसपास के उन शहीदों के बारे में जान सकेंगे जो देश के लिए अपने प्राणों की बलि दे दी है। उनकी वीरता की गाथा नई पीढि़ को हमेशा प्रेरित करती रहेगी।
लोगों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए भाजपा कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। स्वतंत्रता दिवस के पहले से ही तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। भाजपा के विभिन्न मोर्चा व जिला इकाई तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को भी इससे जोडऩे की कोशिश में है।
देशभक्ति से संबंधित वीडियो फिल्में भी दिखाई जा रही है। इसी कड़ी में शिक्षण संस्थानों में प्रसिद्ध महापुरुषों के साथ ही स्थानीय शहीदों की तस्वीरें लगवाने का कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। उनकी तस्वीरों के साथ उनके संस्मरण को भी स्कूल में स्थान दिया जाएगा। दिल्ली प्रदेश भाजपा के नेताओं का कहना है कि इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा शिक्षण संस्थानों को जोडऩे की कोशिश होगी।