BJP सांसद बोले- सांप्रदायिक पार्टी है कांग्रेस, टोपी-जनेऊ धारण में माहिर हैं नेता
रेवाड़ी । विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव (उत्तर प्रदेश) के भाजपा सांसद साक्षी जी महाराज ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी व कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता कभी टोपी तो कभी जनेऊ धारण करने में माहिर हो चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस पर अवसरवादी पार्टी का आरोप भी जड़ा। सांसद साक्षी राजस्थान जाते समय कुछ देर के लिए रेवाड़ी में रुके थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कोई नीति नहीं है। यह पार्टी हालात के अनुसार जनेऊ व टोपी धारण करने में माहिर है, जैसा कि आजकल राहुल गांधी कर रहे हैं। साक्षी ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी सांप्रदायिक पार्टी है। इस पार्टी की नीति फूट डालो राज करो की रही है।
वहीं, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका दृष्टिकोण देश के सामने आ चुका है। पूरे देश में उनकी निंदा हो रही है।
उन्नाव के नगर निकाय चुनाव में हुई हार पर सांसद ने कहा कि टिकट वितरण में पार्टी की ओर से कुछ कमियां रह गई थीं। उन्होंने भाजपा के जिला प्रधान योगेंद्र पालीवाल के कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।