राज्यसभा चुनाव को लेकर ‘आप’ का बड़ा दांव, चर्चा में सुनीता केजरीवाल का नाम
नई दिल्ली । दिल्ली से राज्यसभा के लिए अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम भी सामने आया है। पार्टी के कुछ नेता जबरदस्त तरीके से लामबंदी में लगे हैं कि यदि केजरीवाल राज्यसभा जाने के लिए मन बदलते हैं तो वह सुनीता केजरीवाल को राज्यसभा भेजें।
सूत्रों का कहना है कि राज्यसभा किसे भेजा जाए इसे लेकर ‘आप’ के प्रमुख नेताओं की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके घर पर बैठक हुई है। बैठक में जिन नामों पर चर्चा हुई उनमें सुनीता केजरीवाल को लेकर भी बात हुई है।
जुड़ गया सुनीता केजरीवाल का नाम
बता दें कि दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं। इन सीटों पर ‘आप’ की ओर से लोग भेजे जाने हैं। राज्यसभा के लिए रेस में ‘आप’ नेता संजय सिंह और आशुतोष के नाम सबसे ऊपर माने जा रहे हैं, जबकि तीसरे नाम के रूप में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम पर भी चर्चा गर्म है। अब सुनीता केजरीवाल का नाम भी जुड़ गया है। राज्यसभा के लिए पार्टी में चल रहे विवाद के चलते इस मामले में ‘आप’ अंतिम समय में ही पत्ते खोलेगी।
पहले से ही लगाए जा रहे हैं कयास
सुनीता केजरीवाल ने 15 जुलाई 2016 को अपनी नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली थी। वह भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी थीं। उस समय कहा जा रहा था कि वह भी राजनीति में आ सकती हैं। यहां तक बातें सामने आईं थीं कि वह राजनीति में कोई महत्वपूर्ण पद ले सकती हैं।