अजय माकन ने खोली केजरीवाल के ‘उम्मीदवार’ की पोल, पहले से तय था टिकट
नई दिल्ली । दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी ने आखिरकार राज्यसभा सीटों के लिए अपने तीनों उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। पार्टी ने संजय सिंह, सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता को टिकट दिया है, वहीं कुमार विश्वास और आशुतोष जैसे नेताओं को दरकिनार किया गया है। इन तीनों उम्मीदवारों में से एक कारोबारी सुशील गुप्ता तकरीबन एक महीने पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं, इससे पहले वे कांग्रेस से जुड़े हुए थे। सुशील गुप्ता को लेकर कांग्रेस नेता अजय माकन ने एक ट्वीट किया है।
सुशील गुप्ता का नाम सामने आने के बाद माकन ने लिखा कि 28 नवंबर, 2017 को गुप्ता मेरे पास अपना इस्तीफा लेकर आए। जब मैंने उनसे पूछा कि क्यों, तो उन्होंने कहा कि मुझे राज्यसभा भेजने का वादा किया गया है। इस पर माकन ने हंसते हुए कहा कि ये संभव ही नहीं, तो गुप्ता ने कहा कि सर, आप नहीं जानते हैं। अजय माकन ने सुशील गुप्ता का इस्तीफा भी ट्वीट किया। अजय माकन ने लिखा है कि 40 दिन में बहुत कुछ बदल गया, वैसे भी सुशील गुप्ता चैरिटी के लिए जाने जाते हैं।
यहां पर बता दें कि 2015 में सुशील गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था। आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने से पहले सुशील गुप्ता कांग्रेस के साथ थे।
बताया जा रहा है कि सुशील गुप्ता का एक पोस्टर काफी चर्चा में आया था। इस पोस्टर में उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया था।