पंजाब में नवजोत के एक्शन से बंटी कांग्रेस

चंडीगढ़। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू फिर फार्म और चर्चा में हैं। सिद्धू के एक्घ्शन में आने से पंजाब में खलबली है। सिद्धू की अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई से कांग्रेस में सबसे अधिक हलचल है। इस पर कांग्रेस विधायक व नेता दो गुटों में बंटते नजर आ रहे हैं। सिद्धू को घेरने के लिए कई कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दरबार पहुंचने लगे हैं। जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह सहित कई नेता सिद्धू के साथ भी हैं। सिद्धू ने इस मामले में अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया है कि वह कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे। ऐसे में इन विधायकों में बेचौनी बढ़ गई है।
पंजाब में कांग्रेस सरकार बनने के करीब 16 माह के दौरान कई बार विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व नवजोत सिद्धू आमने-सामने नजर आते रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भी अपने पद की गरिमा के अनुसार सिद्धू को नजाकत भरी सियासत से यह समझाने की कोशिश की है कि हर मामले में टांग अड़ाना ठीक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *