देश के आकांक्षी जिलों में हरिद्वार नंबर वन आने पर सांसद निशंक ने खुशी जताई
हरिद्वार, । देश के आकांक्षी जिलों में हरिद्वार नंबर वन आने पर हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने खुशी जाहिर की है। निशंक ने कहा है कि हरद्विार विकास के पथ पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आकांक्षी जिलों में पिछड़े जिले शामिल हैं। हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में काफी गरीबी और परेशानियां थी। स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण चीजों से क्षेत्र लंबे समय से वंचित था। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले पांच सालों में जिस तेजी से विकास कार्य हरिद्वार में हुए हैं। उस से हरिद्वार जिले ने देश के आकांक्षी जिलों में प्रगति के आयाम को स्थापित किया है। आकांक्षी जिलों में हरिद्वार नंबर वन जिला बना है। यह जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के एक साथ मिलकर कार्य करने का अद्भुत उदाहरण है। यह बातें निशंक ने हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत के दौरान कही। वहीं हैदराबाद में प्रदर्शनकारियों के बड़े प्रदर्शन में सर तन से जुदा के नारे लगाने और टी राजा के पोस्टरों पर जूतों की बारिश करने वाले प्रदर्शनकारियों पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद ने कहा कि ऐसे कुछ लोग हर युग में, हर समाज में, हर देश में और परिवारों तक में रहे हैं जो लोग समाज को लड़ाकर, समाज में झगड़े कराकर, हो हल्ला मचा कर और समाज का माहौल खराब कर अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति करते हैं, यह उन लोगों की आवाज है। ऐसे लोगों को देश की जनता ने नकार दिया है। यह वही लोग हैं जो कश्मीर में धारा 370 हटाने पर भी हो हल्ला मचा रहे थे। खून की नदियां बहाने की बात कर रहे थे। लेकिन धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में एक चूहा तो क्या एक मच्छर भी नहीं मारा गया। देश के लोगों को बच्चे-बच्चे को प्रधानमंत्री मोदी पर पूर्ण विश्वास है। देश का माहौल खराब करने वाले इन लोगों का समय ज्यादा नहीं रहेगा। इस दौरान ओवैसी के प्रदर्शनकारियों को छुड़ाने के सवाल पर निशंक ने असाउद्दीन ओवैसी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ओवैसी के बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है। सब जानते हैं कि ओवैसी क्या है।