रजनी रावत के खिलाफ कार्यवाई न होने पर होगा आंदोलन

देहरादून, । दून इन्द्रेशनगर निवासी किन्नर रीतू एवं अन्य ने किन्नर रजनी रावत के बढ़ते हुए आतंक के खिलाफ ट्रांसजेण्डरों एवं किन्नर समुदाय ने मोर्चा खोल दिया है और कहा कि शीघ्र ही रजनी रावत पर कार्यवाही नहीं की गई तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा।देहरादून, । दून इन्द्रेशनगर निवासी किन्नर रीतू एवं अन्य ने किन्नर रजनी रावत के बढ़ते हुए आतंक के खिलाफ ट्रांसजेण्डरों एवं किन्नर समुदाय ने मोर्चा खोल दिया है और कहा कि शीघ्र ही रजनी रावत पर कार्यवाही नहीं की गई तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा। उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रीतू ने कहा कि बीते दिनों किन्नर रजनी रावत के यहां रहने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों ने उन्हें धमकाया और मारपीट करते हुए कहा कि अजय पाल का साथ देना छोड़ दो, नहीं तो तुम्हे भी इसका खामियाजा भुगतना पडेगा। उनका कहना है कि इन्द्रेशनगर मेंं जब हंगामा होने लगा तो वहां के लोगों ने पांच में से तीन किन्नरों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने कबूल किया की उन्हें किन्नर रजनी रावत ने भेजा है  और इनमें राधा, मीना,सोनिया, नीलम, नईम शामिल थे।उनका कहना है कि उन किन्नरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और उन्होंने तत्काल पुलिस में शिकायत की और नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया लेकिन अभी तक उन किन्नरों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उनका कहना है कि अजय पाल के मामले में किन्नर रजनी रावत को स्पष्ट निर्देश है कि जब तक जांच चल रही है तब तक किसी भी प्रकार का ऐसा कोई काम न किया जाये लेकिन फिर से मारपीट की गई है जो चिंता का विषय है। उनका कहना है कि रजनी रावत के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाये, अन्यथा सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा। वहीं दूसरी ओर वूमैन सिक्योर संस्था की अध्यक्ष व भाजपा नेत्री सरिता गौड ने अपना समर्थन दिया है और कहा कि उनके आंदोलन में वह उनके साथ है। इस अवसर पर वार्ता में एनी, निशा, रितु, सरिता गौड आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *