मोरारी बापू ने केदारनाथ यात्रा के लिए उपलब्ध कराए जीवन रक्षक उपकरण
रुद्रप्रयाग : केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रसिद्ध रामकथावाचक संत मोरारी बापू के अनुयायियों ने रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन को जरूरी जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध कराएं हैं। डीएम ने उक्त उपकरणों को सीएमओ के सुपुर्द कर यात्रा मार्ग पर भेजने के निर्देश दिए हैं।
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य विभाग बेहतर सेवाएं नहीं दे पा रहा था। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। कपाट खुलने के बाद इस वर्ष केदारपुरी में आयोजित श्रीराम कथा के दौरान संत मोरारी बापू के अनुयायियों ने डीएम से मुलाकात कर यात्रा को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव योगदान देने की बात कही थी।
इस बीच यात्रा मार्ग पर ऑक्सीजन की कमी, हृदयघात जैसे कारणों से यात्रियों की मौत के मामले सामने आने पर डीएम ने सीएमओ को स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों का प्रस्ताव मांगा था।
इसी कड़ी में डीएम मंगेश घिल्डियाल की पहल पर संत मोरारी बापू के अनुयायियों ने जिला प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंटेनर, डीफिब्रिलैटर, ईसीजी, बीपी उपकरण, स्टेथोस्कोप, व्हील चेयर, हल्के स्ट्रेचर आदि उपकरण उपलब्ध कराए। इन्हें डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी की सुपुर्दगी में देकर आवश्यकता के अनुरूप केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित चिकित्सा राहत इकाइयों को भेजने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि इन उपकरणों के मिलने से ऑक्सीजन की कमी के चलते पेश आ रही दिक्कतें दूर होंगी। साथ ही हल्के स्ट्रेचर मिलने से स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों को एक एमआरपी से दूसरे एमआरपी में रेफर करने में भी आसानी होगी। बताया कि डीफिब्रिलैटर मेडिकल यूनिट सोनप्रयाग भेजा जा रहा है।