अधिक पेड़ पौधे होने से रोक सकेंगे बारिश के पानी कोः वृक्षमित्र डॉ सोनी
देहरादून, । वृक्ष मित्र अभियान के सौजन्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल चमोली परिसर में मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) के तहत बोटल ब्रास, फाइकस, सुराई, देवदार, पय्या, रीठा के पौधों का रोपण किया गया, यह पौधारोपण पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में तथा प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ शहजाद अली, एसबीआई के प्रबंधक मोहित चनयाल तथा उपवन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट की गरिमामय उपस्थिति में वन महोत्सव मनाया गया। वृक्षमित्र के अनुरोध पर पौधों के सुरक्षा के लिए एसबीआई प्रबंधक ट्री गार्ड देंगे व सुरक्षा की जिम्मेदारी हस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ ने ली है।
पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैं जलवायु परिवर्तन को रोकने व स्वच्छ आबोहवा के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा तभी पर्यावरिणीय संतुलन बनाया जा सकता हैं हम अपने आप को सौभाग्यशाली समझेत हैं जहां पैसठ प्रतिशत भूभाग वनाच्छादित हैं और देश को ऑक्सीजन देता हैं इसे तभी कायम रखा जा सकता हैं जब हम वनों का संरक्षण करेंगे। उन्होंने कहा पेड़ पौधे बारिश के तेज धार व बहाव को रोकने में सहायक होते हैं जिससे जनधन की हानी रोक सकते हैं और बारिश के पानी को बचाया जा सकता हैं।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शहजाद अली ने कहा जल जीवन के लिए पौधारोपण जरूरी हैं हमें पौधारोपण के साथ उनको जीवित रखने का संकल्प लेना होगा। वही एसबीआई के प्रबंधक मोहित चनियाल ने कहा हमारा मकसद स्वच्छ, सुंदर वातावरण बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा तभी हम बारिश के पानी को बचाने के साथ एक संतुलित वातावरण बना सकेंगे। उपवन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा वन विभाग का उद्देश्य वनों को लगाना और उनका हिफाजत करके पर्यावरणीय संतुलन बनाना है वृक्षमित्र डॉ सोनी का हम आभारी हैं उन्होंने पर्यावरण की रक्षा के लिए अपना जीवन लगाया हुआ हैं उन्होंने एक एक पौधा उपहार में भेंट भी किया। पौधारोपण में हरीश चंद्र सोनी, दिनेश प्रसाद मिश्रा, डॉ कुलदीप सिंह, डॉ अक्षित थापा, फार्मासिस्ट अनिल मिश्रा, पंकज जोशी, पूजा जोशी, वृजमोहन मिश्रा, ललित जुयाल, कुंदन राम, गोपाल राम, वनबीट अधिकारी वासवानन्द चमोली, भरत सिंह बिष्ट, बलराज, ललित मोहन, वंशराज, अभिषेक, हेमंत चंद आदि थे।