अब बेटे की यह तस्वीर पर शेयर करने पर भी मोहम्मद कैफ हुए सोशल मीडिया पर ट्रोल

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का सामना एक बार फिर से ट्रोलरों से हो गया है. इस बार उनकी खिंचाई सिर्फ इस बात पर कर दी गई क्योंकि उन्होंने शतरंज खेलते हुए अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी. इस पर कुछ लोनों ने नाराजगी जाहिर की. इनमें से कइयों का कहना था कि शतरंज खेलना इस्लाम में हराम है. यह खेल इस्लाम धर्म के खिलाफ है.  इस पर एक शख्स ने मोहम्मद कैफ के पक्ष में लिखा है कि  चेस हराम है, क्रिकेट हराम है, सोना हराम है, पीना हराम है, जीना हराम है, अच्छा धर्म है.’ आपको बता दें कि बेटे के चेस खेलते हुए तस्वीर फेसबुक पर शेयर की थी.

Shatranj Ke Khilaadi #fatherson #kabirtales #instaplay

Posted by Mohammad Kaif on 27 जुलै 2017

इससे पहले भी हो चुकी है ट्रॉलिंग
आपको बता दें कि इससे पहले मोहम्मद कैफ सूर्य नमस्कार करने पर भी ट्रोलरों के शिकार हो चुके हैं.   उन्होंने खुद की ‘सूर्य नमस्कार’ करते हुए फोटो अपलोड की थी.

कैफ ने अपने वर्कआउट की चार फोटो पोस्ट कीं, जिसमें योग की ‘सूर्य नमस्कार’ की मुद्राएं शामिल थीं. ट्विटर ट्राल्स पर इस फोटो पर कई भद्दी टिप्पणियां की गईं, जिसमें कुछ एक ने उन पर अपनी धार्मिक धारणा का उल्लघंन करने का आरोप लगाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *