पश्चिम बंगाल जाएंगे मोदी
कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जनसभा कर चुके हैं, अब इसी माह 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में आ रहे हैं। वे मिदनापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव के पहले मोदी और शाह कई बार बंगाल में आ सकते हैं। जुलाई के बाद सितंबर में फिर प्रधानमंत्री के यहां आने की संभावना जताई जा रही है। उस समय उत्तर बंगाल में वे सभा कर सकते हैं। इधर, अगस्त में फिर अमित शाह आ सकते हैं। अगस्त में ही प्रदेश भाजपा के युवा मोर्चा की ओर से महानगर के शहीद मीनार मैदान में जनसभा आयोजित करने की योजना है। चर्चा है कि उस जनसभा में अमित शाह उपस्थित हो सकते हैं। उसमें त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल सहित अन्य कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति होने की संभावना है। ध्यान रहे कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में बंगाल से अधिक से अधिक सीटें हासिल करने का लक्ष्य रखा है। उधर, भाजपा को लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए कांग्रेस अन्य विरोधी दलों को लेकर गठबंधन तैयार करने में जुटी हुई है। इसमें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुख्य भूमिका में हैं। वे विभिन्न विरोधी दलों से संपर्क मजबूत करने के लिए बार-बार दिल्ली जा रही हैं। ऐसे में राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा ममता को उनके राज्य में ही उलझाए रखने के लिए प्रधानमंत्री से लेकर पार्टी के दिग्गज नेताओं को जनसभाओं में बुला रही है।