मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जिनके राज में नौकरी का विनाश हुआ : जयराम रमेश
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मुद्रा योजना एवं रोजगार सृजन से जुड़े सरकार के दावे को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस सरकार में नोटबंदी और जल्दबाजी में जीएसटी लागू करके रोजगार पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की गई। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी को ‘नौकरियों का विनाश करने वाले’ प्रधानमंत्री के तौर पर याद किया जाएगा। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जिनके राज में नौकरी का विनाश हुआ है। इतिहास नरेंद्र मोदी को नौकरियों का विनाश करने वाले प्रधानमंत्री के तौर पर याद करेगा। नोटबंदी और जीएसटी लागू होने के बाद एक साल में एक करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं। यह नौकरियों का विनाश नहीं तो क्या है?’’