मोदी सरकार पार्ट 2 के 50 दिन पूरे, जानें किस दिशा में आगे बढ़ रहा देश

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जनादेश हासिल करने के बाद अपने दूसरे कार्यकाल में 50 दिन पूरे कर लिए हैं। मंत्रालय गठन के बाद से ही यह लगातार कहा जा रहा है कि मोदी सरकार लटकाने और भटकाने नहीं बल्कि काम को गति देने के इरादे से आगे बढ़ रही है। इन 50 दिनों में मोदी सरकार का सबसे ज्यादा ध्यान आर्थिक तरक्की और कश्मीर पर रहा। सरकार द्वारा पेश किए गए बजट भी इसी तरफ इशारा करते हैं। चलिए अब हम आपको बताते हैं कि आखिर मोदी सरकार की इन 50 दिनों में क्या दिशा रही।

आर्थिक मामला
नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले 50 दिनों में आर्थिक वृद्धि को तेज करने तथा देश को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने को प्राथमिकता दी है। सरकार ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये पिछले 50 दिनों में सुधार के कई कदम उठाये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद वित्त और अन्य मंत्रालयों के शीर्ष नौकरशाहों के साथ विचार-विमर्श किया और सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने और रोजगार सृजन को ध्यान में रखते हुए सरकार के 100 दिन के एजेंडा को अंतिम रूप देने पर जोर रहा। किसानों की आय दोगुना करने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, सबको पेयजल, सबको बिजली समेत प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में तेजी लाने की बात लगातार की गई है।
रोजगार
चुनावी शोर में सबसे ज्यादा गूंज रोजगार को लेकर सुनाई देती थी। विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाती रहा। सरकार गठन के बाद से ही मोदी सरकार इस दिशा में बढ़ती दिख रही है। सरकार रोजगार सृजन, कौशल विकास और MSME सेक्टर को भी लेकर सक्रिय है। सरकार ने जिन आठ समितियों का गठन किया है उनमें से ज्यादा समितियों का उद्देश्य रोजगार सृजन को लेकर नीति तैयार करना है। मुद्रा योजना और स्टार्ट अप योजना के जरिए सरकार युवाओं को स्वावलंबी बनाने की भी कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *