मॉडल्स ने राजस्थानी फोक म्यूजिक पर ही वॉक किया
जयपुर। 2011 में मिलान फैशन वीक के दौरान इटली की मेट्रो ट्रेन में सबसे पहले फैशन शो करने का एक्सपेरिमेंट किया गया था। जिसमें गेस्ट्स के साथ पैसेंजर्स के बीच मॉडल्स ने रैंप वॉक की। गुलाबी शहर भी इसी प्रयोग को अनुभव कर सके ऐसे में 24 सितम्बर को होने वाले ष्फैशन कनेक्टष् का पोस्टर लॉन्च सोमवार शाम जयपुर मेट्रो में किया गया। इस अवसर पर हाइट्स इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने अपना पेस्टल खादी कलेक्शन शोकेस किया।दृ राजस्थान में पहली बार हुए इस रोमांचक अनुभव की शुरुआत मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से हुई और समापन चांदपोल स्टेशन पर हुआ। 2 बोगी में बैठे मेहमान ट्रेन की सीट्स पर सेटल हो सकेंए ऐसे में न्यू आतिश मार्केट स्टेशन से रैंप वॉक का आगाज हुआ। स्टेट में खादी को बढ़ावा देते हुए मॉडल्स ने राजस्थानी फोक म्यूजिक पर ही वॉक किया। इन मॉडल्स में इस साल मिस राजस्थान बनी आंचल बोहरा और 2017 की सिमरन शामिल रहीं। वैसे तो मानसरोवर से चांदपोल का रास्ता करीब 23 मिनट का हैए लेकिन रैंप वॉक की ड्यूरेशन 5 मिनट ही रखी गई। ताकि मॉडल्स ट्रेन के लुक एंड फील में फोटोशूट करा सकें। वहीं ट्रेन के आखिरी स्टॉपए चांदपोल स्टेशन पर मेहमानों के लिए टी पार्टी का आयोजन हुआ जिसमें स्टेशन के वीआईपी लाउंज में चाय के साथ गपशप की पूरी व्यवस्था की गई थी।