विधायक गणेश जोशी ने चन्द्रोटी न्यायपंचायत क्षेत्र में पहुॅचाया राशन
देहरादून,। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लाकडाउन लागू होने के बाद से मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा मसूरी विधानसभा क्षेत्र में गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों को भोजन पैकेट, जूस, बिस्कुट सहित राशन वितरण का सेवा कार्य अनवरत जारी है।इसी क्रम में शनिवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपने निवास स्थान से मोदी फुड्स के 2 वाहनों को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के चन्द्रोटी न्यायपंचायत क्षेत्र के लिए हरी झण्डी दिखायी। उन्होनें कहा कि किसी भी जरुरतमंद को भोजन की कमी न हो, इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता लगातार सेवा में लगे हुए हैं। उन्होनें बताया कि मोदी किचन के माध्यम से भी लगातार हजारों लोगों को भोजन के पैकेट प्रदान किये जा रहे हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर ने बताया कि मोदी फूड्स को चन्द्रोटी न्यायपंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिष्टगांव, गल्जवाड़ी एवं गुनियाल में वितरित किया गया है। उन्होनें बताया कि अब तक क्षेत्र में 1500 से अधिक जरुरतमंद लोगों को सहायत प्रदान की जा चुकी है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने विधायक जोशी का आभार प्रकट किया है। विधायक जोशी ने बताया कि शनिवार को मोदी किचन के माध्यम से गढ़ी कैंट में 700 पैकेट, जाखन में 1400 पैकेट, डोभालवाला में 450 पैकेट, सहस्त्रधारा में 250 पैकेट, मसूरी में 800 पैकेट, राजपुर में 2200 पैकेट एवं जाखन में 1200 पैकेट भोजन का वितरण किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, लक्ष्मण रावत, अनुराग सिंह आदि उपस्थित रहे।