महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान मिताली राज को हैदराबाद में तोहफे में मिली BMW कार

हैदराबाद: तेलंगाना बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष वी. चामुंडेश्वरनाथ ने महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वााधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को आज बीएमडब्ल्यू कार तोहफे में दी. इस क्रिकेटर को यह कार यहां पुलेला गोपीचंद अकादमी में सौंपी गई. चामुंडेश्वरनाथ ने कहा, ‘सर्वाधिक रन (महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में) बनाने वाली खिलाड़ी बनने पर हमने वादे के मुताबिक बीएमडब्ल्यू कार भेंट की.’

मिताली ब्रिस्टल में 12 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला वर्ल्‍डकप मैच के दौरान महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में छह हजार रन पूरे करने वाली पहली बल्लेबाज बनी थीं.

यह पहली बार नहीं है जब चामुंडेश्वरनाथ ने मिताली को लग्जरी कार भेंट की है. शहर के रहने वाले इस खेल प्रशासक ने 2005 में वर्ल्‍डकप फाइनल में पहुंचने पर भी 2007 में मिताली को कार दी थी. खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए मिताली ने चामुंडेश्वरनाथ की तारीफ की.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्‍डकप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नौ रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. टीम को हालांकि फाइनल में जगह बनाने के लिए चौतराफ सराहना मिली थी. गोपीचंद ने भी अच्छे प्रदर्शन के लिए मिताली की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने जो किया वह शानदार है। आप (मिताली) सभी के लिए प्रेरणा बनी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *