अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में 505 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

नई दिल्ली: सरकार ने वर्ष 2018-19 के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के बजट आवंटन में करीब 505 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की है. वित्त मंत्री अरूण जेटली ने गुरुवार को संसद में आम बजट पेश किया जिसमें अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के लिए 4700 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया. वर्ष 2017-18 में मंत्रालय के लिए 4195 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे, जबकि 2016-17 में 3800 करोड़ रुपए आवंटित हुए थे. अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने मंत्रालय के बजट में वृद्धि को ‘रिकॉर्ड बढ़ोतरी’ करार दिया. उन्होंने नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली का आभार प्रकट करते हुए कहा, ‘अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के बजट में इस रिकॉर्ड बढ़ोतरी से सभी अल्पसंख्यक तबकों के ‘सम्मान के साथ सामाजिक-आर्थिक-शैक्षणिक सशक्तीकरण’ में मदद मिलेगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *