सैन्य विजय गाथा के स्मारक : मुख्यमंत्री
देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही भारतीय सेना को समर्पित एक ऐसा भव्य स्मारक बनाएगी, जो पूरी तरह आधुनिक होगा और भारतीय सेना का गौरवमयी इतिहास जीवंत रूप में प्रदर्शित किया जाएगा। 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद सैनिकों को नमन करने के लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की ओर से डिफेंस कॉलोनी में विजय दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारतीय सेना की विजय गाथा के लिए राज्य में स्मारक बनाएंगे, ताकि इससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिल सकेगी। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए कम से कम 50 बीघा जमीन की तलाश है। ज्यों ही ये तलाश पूरी होगी सेना को समर्पित स्मारक मूर्त रूप ले लेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का नजरिया सैनिकों के प्रति सकारात्मक रहा है। सैनिकों की समस्याओं के हल के लिए हर जनपद में एडीएम स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।