रक्षित कार्की।अल्मोड़ा,। जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। समिति के सदस्यों ने कहा कि सरकार जनभावनाओं की अनदेखी कर रही है। जिसे वह किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। नगर के चौघानपाटा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि नगर की जनता लंबे समय से जिला विकास प्राधिकरण को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है। लेकिन इसके बाद भी सरकार जनता की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जोशी ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण के लागू होने के बाद से भारी भरकम शुल्क देने के बाद भी लोगों के भवन निर्माण के नक्शे पास नहीं हो पा रहे हैं। सभा के दौरान निर्णय लिया गया कि अगर शीघ्र सरकार ने अपने इस निर्णय को वापस नहीं लिया तो उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। प्रदर्शन व सभा में हाजी नूर अकरम, अशोक पांडे, प्रताप सत्याल, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पांडे, लक्ष्मण सिंह, हर्ष कनवाल, अमरनाथ रावत, आनंदी वर्मा, पूरन अधिकारी, पुष्कर पांडे, हेम जोशी, मदन मोहन, रमेश उपाध्याय, नवीन जोशी, सुमित कुमार, सार्थक कुमार, मोहित कुमार, मनीष कुमार समेत अनेक लोग मौजूद रहे।