MCD चुनाव: EVM मुद्दे पर केजरीवाल को उनका ही ट्वीट रीट्वीट कर बीजेपी ने दिया करारा जवाब
नई दिल्ली। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा इन दिनों मिशन अरविंद केजरीवाल पर लगे हुए हैं। या यूं कहें कि बग्गा ने अरविंद केजरीवाल को उनके ही तरीके में जवाब देने का जिम्मा उठा लिया है। एमसीडी चुनाव से पहले जहां अरविंद केजरीवाल EVM में गड़बड़ी को लेकर हंगामा मचाए हुए हैं वहीं बग्गा ने केजरीवाल का एक पुरान ट्वीट फिर से रीट्वीट कर उन्हें करारा जवाब दिया है।
बग्गा ने रीट्वीट करते हुए कहा है कि ‘EVM में गड़बड़ी का आरोप केजरीवाल उस वक्त भी लगा रहे थे जब दिल्ली विधानसभा चुनाव चल रहे थे। उस वक्त केजरीवाल ने दिल्ली कैंट सीट पर मशीन में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए कहा था कि बटन कोई भी दबाओ, वोट बीजेपी को जाता है। उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में मतगणना के बाद दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 67 पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ही जीते थे और दिल्ली में ऐतिहासिक जीत के साथ पार्टी की सरकार बनी थी। इसे भी पढ़ें- ‘MCD चुनाव: केजरीवाल ने चाय-समोसे पर उड़ा दिए 1 करोड़ रुपए’
इसी पर तंज कसते हुए तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक ट्विट कर कहा है कि पहले भी अरविंद केजरीवाल ईवीएम का मुद्दा बनाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल जीत जाते हैं तो कहते हैं कि हमारा कमाल और अगर हार गए तो आरोप लगाते हैं कि ईवीएम खराब है।
देखिए वो ट्वीट
Source: hindi.oneindia.com