मैक्स अस्पताल ने की अनूठी पहल

देहरादून, । उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (उत्तराखण्ड स्टेट डिसाज़्टर मैनेजमेन्ट) ने मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल, देहरादून में अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों एवं कर्मचारियों के साथ इंसीडेन्ट रिस्पॉन्स सिस्टम पर एक प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन किया। अपनी तरह की इस अनूठी पहल के लिए मैक्स अस्पताल ने के साथ हाथ मिलाए हैं, ताकि आपदा के दौरान ज़रूरतमंदों को समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। आपदा प्रतिक्रिया के लिए स्टाफ और लोगों की क्षमता निर्माण करना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य था। प्रशिक्षण का आयोजन डॉ पंकज झल्दियाल, सीनियर कन्सलटेन्ट एवं हैड, डिपार्टमेन्ट ऑफ एमरजेन्सी एण्ड ट्रॉमा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंसीडेन्ट रिस्पॉन्स स्पेशलिट बी.बी. गडनायक द्वारा की गई। मैक्स अस्पताल की के साथ न्ज्ञैक्ड। साझेदारी किसी भी तरह के आपदा के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हम भूकम्प की उच्च संभावना वाले ज़ोन में रहते हैं। मैक्स अस्पताल ने किसी भी संकट या आपदा के दौरान उचित सहयोग प्रदान करने के लिए यह अनूठी पहल की है। यह प्रशिक्षण हमें किसी भी तरह की आपदा के लिए तैयार करेगा ताकि हम बेहतर और संगठित तरीके से आपदा पर उचित प्रतिक्रिया कर सकें। डॉ. संदीप सिंह तंवर- वाईस प्रेज़ीडेन्ट और युनिट हैड, मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल, देहरादून; डॉ. राहुल प्रसाद मेडिकल सुप्रीटेंडेन्ट, अग्नि एवं सुरक्षा विभाग, सभी नर्सों और स्टाफ के सदस्यों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *