मैक्स अस्पताल ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
वसदेहरादून,। उत्तरी भारत के अग्रणी स्वास्थ्यसेवा प्रदाता, मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल, देहरादून ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कम्युनिटी योगा परफोर्मेन्स का आयोजन किया। कम्युनिटी योगा परफोर्मेन्स का आयोजन हरियाली से घिरे खुले अस्पताल परिसर में किया गया था। कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। लेफ्टिनेंट जनरल, एम एम लखेड़ा- एक्स लेफ्टिनेंट गवर्नर, डॉ जी बी जोशी- स्टेट प्रेसिडेन्ट आयुर्वेदा कांग्रेस तथा डॉ जी एस जोशी- एक्स डी जी हेल्थ उत्तराखण्ड गवर्नमेंट इस मौके पर सम्मानित अतिथि थे उनके साथ कुछ अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल, देहरादून के मेडिकल एडवाइजर एवं चेयरमैन माइण्ड डॉ. ए.के. सिंह ने की, जिन्होंने अपने स्वागत संबोधन के दौरान योग की भारतीय उत्पत्ति, इसके इतिहास आदि पर रोशनी डाली। इस योगमण्डली में स्वास्थ्य क्षेत्र के वरिष्ठ सलाहकारा,ें जूनियर डॉक्टरों, प्रशासकों, नर्सों, नियमियोग चिकित्सकों/योगाचाया,े उत्साही छात्रों, सेवानिवृत्त सेना कर्मियों, एथलीटों और नागरिक समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने इस योग दिवस में साथ मिलकर योग के अभ्यास के माध्यम से स्वस्थ सकारात्मक और सार्थक जीवन जीने का संदेश दिया। लगभग एक घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम का संचालन जाने-माने योग गुरु-कीर्तिपाल सिंह तोमर की देखरेख में किया गया, जिसमें योग आसन, श्वास की तकनीकों एवं मुद्राओं का प्रदर्शन किया गया। सामुदायिक योग प्रदर्शन को विशेष रूप से सभी पहलुओं में योग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया गया था । जिससे की योग करने वाले और योगाचार्यो का उत्साहवर्धन हो सके और योग को ज्यादा से ज्याद लोगो तक पहुँचाया जा सके। डॉ० संदीप सिंह तंवर, वाईस प्रेजीडेन्ट-ऑपरेशन्स एण्ड युनिट हैड, मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल, देहरादून ने बताया हम मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में योग की समग्र सेवाओं को शुरू करने के लिए उत्सुक है जिससे की अस्पताल के पुराने रोगी जिन्हें नियमित रूप से अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है उनको योग के द्वारा स्वस्थ्य लाभ मिल सके।