मैक्स अस्पताल मना रहा 6 साल पूरा होने का जश्न

2012 में स्थापित मैक्स देहरादून ने क्षेत्र के मरीजों को बेहतरीन  चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराते हुए अपने 6 सालों की कामयाब यात्रा की

संदीप शर्मा
देहरादून, । कम्प्यूटर नेविगेशन के जरिए आर्थोपेडिक उपचार और गोल्ड इम्प्लान्ट से लेकर 30 मिनट के अंदर मरीज तक एम्बुलेन्स सेवा पहुंचाने, किडनी ट्रांसप्लान्ट प्रोग्राम के लॉन्च और अपनी तरह के पहले एमरजेन्सी पॉलीट्रॉमा सेंटर की स्थापना तक मैक्स अस्पताल, देहरादून स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सर्वोच्च मानक स्थापित कर रहा है। 2012 में स्थापित मैक्स देहरादून ने क्षेत्र के मरीजों को टर्शरी स्तर की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराते हुए अपने 6 सालों की कामयाब यात्रा पूरी कर ली है। अस्पताल की छठी सालगिरह के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले दिग्गजों में रजित मेहता, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ- मैक्स हेल्थकेयर, डॉ ए.के. सिंह- डायरेक्टर डप्छक् (मैक्स इन्सटीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइन्सेज देहरादून) और मेडिकल अडवाइजर, डॉ संदीप सिंह तंवर, वाईस प्रेजीडेन्ट- ऑपरेशन्स एवं युनिट हैड तथा डॉ राहुल प्रसाद शामिल रहे। पिछले छह सालों के दौरान मैक्स अस्पताल ने उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाओं और मरीजों की उत्कृष्ट देखभाल के साथ क्षेत्र के सबसे भरोसेमंद अस्पताल के रूप में प्रतिष्ठा अर्जित कर ली है। अस्पताल उत्तराखण्ड एवं आस-पास के निवासियों की स्वास्थ्य संबंधी सभी जरूरतों को पूरा करता है। अपनी शुरूआत के बाद से मैक्स अस्पताल के डॉक्टर 2 लाख से अधिक मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। अस्पताल के पास 116 विशेषज्ञ डॉक्टरों और 498 से अधिक कर्मचारियों की टीम है, जो न केवल देहरादून बल्कि आस-पास के नगरों जैसे ऋषिकेश, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद, मुजफ्फुरनगर हिल (गढ़वाल और कुमाऊँ), हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों के मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। इस मौके पर मैक्स अस्पताल, देहरादून ने कई गतिविधियों का आयोजन किया। डॉ पंकज झलदियाल, (कन्सलटेन्ट एवं इनचार्ज, डिपार्टमेन्ट ऑफ एमरजेन्सी एण्ड ट्रॉमा) ने आपदा प्रबन्धन पर व्याख्यान दिया। डॉ सलोनी गुप्ता के द्वारा साइकोलोजी पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, को डॉ सिल्की लूथरा ने पैथोलोजी पर भाषण दिया तथा ईईजी और फिजियोथेरी पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस मौके पर अस्पताल की सालाना मैगजीन का भी विमोचन किया गया, जिसमें अस्पताल की स्थापना के बाद से सभी उपलब्धियों का विवरण दिया गया है। कार्यक्रम के आखिरी दिन यानि 2 जून 2018 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, इसके अलावा कार्डियोलोजी एवं आर्थोपेडिक सर्जन ओपन सत्रों का आयोजन भी करेंगे तथा बुजुर्ग मरीजों को स्वास्थ्य से जुडेघ्े विभिन्न मुद्दों के बारे में जानकारी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *