देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा 5.5 लाख सेल्स के साथ पहुंची शीर्ष पर

देहरादून  भारत की नंबर 1 कॉम्पैक्ट एसयूवी, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा ने 4.5 सालों में 5.5 लाख वाहनों की बिक्री पूरी कर ली। यह किसी भी कॉम्पैक्ट एसयूवी द्वारा हासिल की गई सबसे तेज उपलब्धि है। अब इसमें ज्यादा मजबूत व शक्तिशाली 4 सिलेंडर 1.5L K-Series BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह सबसे ज्यादापुरुस्कृत कॉम्पैक्ट एसयूवी है।, विटारा ब्रेज़्ज़ा में ज्यादा बड़ा, रिस्पॉन्सिव व चुस्त 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है।श्री शशांक श्रीवास्तव, एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एवं सेल्स), मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘विटारा ब्रेज़्ज़ा अपने लॉन्च से ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपना वर्चस्व बनाए हुए है। एक ट्रेंडसेटर के रूप में इसने अपनी बोल्ड डिज़ाईन लैंग्वेज़, शक्तिशाली परफॉर्मेंस एवं स्पोर्टी कैरेक्टर के साथ एसयूवी प्रेमियों का दिल जीत लिया। यह जल्द ही सबसे ज्यादा पुरस्कृत कॉम्पैक्ट एसयूवी बन गई और सेल्स चार्ट में सबसे ऊपर पहुंच गई। इसके अलावा एडवांस्ड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इसमें हिल होल्ड असिस्ट फीचर और नैक्स्ट जनरेशन की स्मार्ट हाईब्रिड टेक्नॉलॉजी है। ड्युअल बैटरी सिस्टम के साथ विटारा ब्रेज़्ज़ा, ऑटोमैटिक वैरिएंट के लिए 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर और मैन्युअल वैरिएंट के लिए 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माईलेज देती है। इसमें आईडल स्टॉप/स्टार्ट एवं रिजनरेटिव ब्रेक एनर्जी के साथ टॉर्क असिस्ट फंक्शंस हैं। इस साल लॉन्च की गई ऑल-न्यू विटारा ब्रेज़्ज़ा की 6 महीने में ही 32000 से ज्यादा यूनिटें बिक चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *