भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार मारूति सुजुकी ऑल्टो 16 सालों से लगातार अपने नेतृत्व को बरक़रार रखे हुए

लगातार 16 सालों से देश की निर्विवादित सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार!

कॉम्पैक्ट डिज़ाइन, नए सुरक्षा फीचर्स, आसान गतिशीलता, उच्च ईंधन दक्षता के साथ ऑल्टो कार खरीददारों की पहली पसंद बनी हुई है

पहली बार कार खरीदने वालों की पहली पसंद

देहरादून ,। मारूति सुजुकी ऑल्टो 16 सालों से लगातार भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है। ऑल्टो पहली बार कार खरीदने वालों की पहली पसंद बनीहुई है और युवा भारत के लिए गर्व का स्रोत रही है।सितम्बर 2000 में लान्च के बाद पिछले सालों के दौरान ऑल्टो की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ी है और यह भारतीय कार खरीददारों के लिए गर्व का प्रतीक बन चुकी है। ऑल्टो की यह धरोहरपिछले दो दशकों से बरक़रार है, 2004 में यह भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बन गई। बड़े पैमाने पर ऑल्टो की बेजोड़ लोकप्रियता के चलते यह पिछले सालों के दौरान बेहदप्रतिस्पर्धी पैसेंजर कार सेगमेन्ट में सबसे ज़्यादा बिकने वाला माडल बनी हुई है।इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बात करते हुए श्री शशांक श्रीवास्तव, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एण्ड सेल्स), मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘भारतीय आटो उद्योग मेंलगातार नए बेंचमार्क स्थापित करते हुए ऑल्टो पिछले 16 सालों से प्रतिस्पर्धी प्रविष्टी सेगमेन्ट में अपना प्रभुत्व बनाए रखते हुए निर्विवादित लीडर बनी हुई है। अपने बेजोड़ परफोर्मेन्स,काम्पैक्ट डिज़ाइन, आसान गतिशीलता, उच्च ईंधन दक्षता, किफ़ायती कीमत, सुविधा एवं सुरक्षा संबंधी अपग्रेड्स के साथ ऑल्टो देश भर में ग्राहकों को लुभाती रही है, 76 फीसदी ग्राहकअपनी पहली कार के रूप में ऑल्टो को ही पसंद करते हैं।’’डायनामिक नए एरो ऐज डिज़ाइन और नए सुरक्षा फीचर्स के साथ ऑल्टो ग्राहकों को यादगार अनुभव प्रदान करती है। ऑल्टो, प्रविष्टि स्तर में बीएस6 कम्प्लायन्ट बनने वाली भारत कीपहली कार थी, इसका पेट्रोल वर्ज़न 22.05km/l तथा सीएनजी वर्ज़न 31.56km/kg माइलेज देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *