बारिश दून के कई हिस्से जलमग्न घरों के अंदर रखा सामान खराब
देहरादून, । बारिश के चलते देहरादून शहर में कई हिस्सों में जलभराव हुआ। कुछ जगहों पर बरसात के पानी के साथ मलबा भी लोगों के घरों में घुस गया। इसके घरों के अंदर रखा सामान खराब हो गया। मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश ने शहर के कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। शहर के रायपुर में चूना भट्टा, वाणी विहार, शांति विहार, डोभालवाला, किशननगर, सय्यद मोहल्ला, जीएमएस रोड, संजय कॉलोनी, डीएल रोड, वाल्मीकी बस्ती, नई बस्ती, नेमी रोड, नाला पानी, तेग बहादुर रोड, कांवली रोड, त्यागी रोड, भगत सिंह कॉलोनी, क्लेमेंटटाउन आदि जगहों कॉलोनी की सड़कें लबालब होकर जलमग्न हो गई। जिससे कई घरों में बरसाती पानी के साथ मलबा भी घुस गया। वहीं बिंदाल पुल के पास एसजीआरआर पब्लिक स्कूल की दीवार की रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई। यहां बिंदाल नदी के लिए किनारे कई घरों के अंदर पानी और मलबा घुस गया जिससे लोगों का सामान भी खराब हो गया। यही स्थिति रिस्पना नदी किनारे घरों की रही। जहां लोगों के घरों के अंदर नदी का पानी घुस गया। इस दौरान पूर्वविधायक राजकुमार ने भी वहां पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी। जबकि त्यागी रोड और बुद्धा चौक के पास पेड़ गिरने से भी लोगों को आवाजाही में समस्या का सामना करना पड़ा। नगर निगम के कंट्रोल रूम में भी लोगों ने जलभराव की सूचना दी। इस पर नगर निगम की ओर से अपने फिल्ड कर्मिंयों को डोभालवाला, चूना भट्टा, सय्यद मोहल्ला आदि में भेजा गया। जहां टीम ने पंप की सहायता से जमा हुए बरसाती पानी को निकालने का प्रयास किया।