डीएम व एसएसपी ने किया दौरा

देहरादून, । जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा बीती रात को अत्यधिक वर्षा व आंधी के चलते प्रभावित क्षेत्रों शास्त्रीनगर, सीमाद्वार, गोविन्दगढ कॉलोनी व हिलव्यू कॉलोनी का स्थलीय निरीक्षण करते हुए नुकसान का जायजा लिया गया और सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को तात्कालिक व दीर्घकालिक दोनों तरीकों से हर सम्भव सुधारीकरण व राहत देने के निर्देश दिये। इस दौरान शास्त्रीनगर सीमाद्वार में मकान के उपर मलवा गिरने से 4 लोगों की मृत्यु हुई थी और दो लोग घायल हो गये। जिलाधिकारी ने मृतक परिवार को आवश्यक मुआवजा, घायलों को उपचार के साथ ही प्रभावितों को राहत व सुरक्षा हेतु सम्बन्धित अधीनस्थों को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त छिलवी कॉलोनी में जहां विधायक कैन्ट हरबंश कपूर की उपस्थिति में लोगों ने जलभराव से हुई क्षति और आगामी बरसाती सीजन को देखते हुए तत्काल कदम उठाने की मांग की गयी। विधायक हरबंश कपूर ने क्षेत्र में जलभराव से हुई गंदगी को हटाने व सफाई के साथ ही पानी की सुरक्षित निकासी, जलभराव रोकने के तात्कालिक उपाय करने की जिलाधिकारी से मांग की। जिलाधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिये कि वे मौके पर जाकर जलभराव से निजात पाने व सीवर तथा बरसाती पानी की दुरस्त निकासी के तात्कालिक व दीर्घकालिक उपाय करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जनपद के चकराता, कालसी , विकासनगर, ऋषिकेश, मसूरी इत्यादि क्षेत्रों में आंधी व अतिवृष्टि से इुई किसी भी प्रकार की मॉल व जनहानि की रिपोर्ट प्राप्त की तथा सम्बन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारियों व विकासखण्ड अधिकारियों को प्रभावित स्थलों का स्वंय अथवा अधीनस्थों के माध्यम से दौरा करते हुए हरसंभव वैकल्पिक तथा अन्य प्रकार की व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने प्रातः 6 बजे से ही जनपद आपदा कन्ट्रोल रूम में आंधी व अतिवृष्टि से हुए विभिन्न क्षेत्रों में नुकसान से सम्बन्धित विभिन्न क्षेत्रों में नुकसान से सम्बन्धित खबरों व उन पर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने हेतु कमाण्ड संभाल ली और जनपद के सभी क्षेत्रों की अपडेट जानकारी प्राप्त करते हुए तदनुसार दिशा-निर्देश दिये जनपद में विकासनगर 1 व्यक्ति, बलबरी रोड एवं भगत सिंह कालोनी में 1-1 व्यक्ति की बहने से मृत्यु हुई है तथा तहसील सदर में मकान के उपर मलवा गिरने से 4 लोगों की मौत हो गयी। जिलाधिकारी ने आगामी 13 जुलाई तक मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सभी सम्बन्धित आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को जनपद के आपदा परिचालन केन्द्र से जुड़े रहने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *