मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने दी हेमवती नंदन बहुगुणा को श्रद्धांजलि
देहरादून, । उत्तराखंड में सोमवार को स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती मनाई गयी। इस मौके पर मुख्यमंत्री सहित तमाम नेताओं ने स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा को श्रद्धांजलि दी। सीएम ने स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के पुत्र विजय बहुगुणा और पौत्र सौरभ बहुगुणा की मौजूदगी में उत्तर प्रदेष के दो बार मुख्यमंत्री रहे हिमालय पुत्र कहे जाने वाले हेमवती नंदन बहुगुणा को श्रद्धांजलि दी।मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी ने घंटाघर, देहरादून में स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय बहुगुणा कुषल प्रषासक, ओजस्वी वक्ता और प्रखर राजनेता थे। उन्होंने अपनी विलक्षण बौद्धिक प्रतिभा के बल पर भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनायी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा ने उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री तथा केन्द्र में मंत्री रहते हुए अनेक योजनाएं षुरू करवायीं। उन्होंने प्रदेष हित के लिए कई कदम उठाये। हेमवती नंदन बहुगुणा पर्वतीय राज्यों के विकास के लिये सदैव तत्पर रहते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा हिमालय पुत्र थे. हिमालय जैसे उनके इरादे थे। उनके द्वारा किए गए कार्य हमें हमेषा प्रेरणा देते रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री गणेष जोषी, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद थे। सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में भी स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के चित्र पर पुश्प अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया।