सर्दियों में भी सुलगते रहे उत्तरकाशी के जंगल, बामुश्किल किया काबू

उत्तरकाशी : सर्दी के मौसम में भी उत्तराखंड के जंगलों के सुलगने का सिलसिला थम नहीं पा रहा है। कुमाऊं के बाद गढ़वाल मंडल में जंगल में आग की बात सामने आ रही है। उत्तरकाशी की मुखेम रेंज में लगी जंगल में आग को करीब 24 घंटे बाद बुझाया गया।

गत देर शाम वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन यह शरारती तत्वों का काम हो सकता है।

मंगलवार शाम उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर मुखेम रेंज में ग्रामीणों ने धौंतरी के जंगल से धुआं उठता देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम बुधवार को मौके पर पहुंची। आग काफी बड़े क्षेत्र में फैली हुई थी। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

गौरतलब है कि बीती 11 दिसंबर को कुमाऊं के पिथौरागढ़ में पंचाचूली ग्लेश्यिर की तलहटी में भी आग लगने का मामला सामने आया था। तब आशंका जताई गई थी कि यह शिकारियों की हरकत हो सकती है। वजह यह कि बर्फबारी के बाद उच्च हिमालयी क्षेत्र के वन्य जीव नीचे उतर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *