जयराम सरकार ने लिये कई फैसले

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार ने चीनी के दाम कम करने के साथ कई फैसले किये हैं। प्रदेश के साढे 18 लाख राशनकार्ड धारकों को अब डिपुओं में पांच रुपये किलो सस्ती चीनी मिलेगी। सरकार ने नियमित आधार पर डॉक्टरों के 200 पद भरने का निर्णय लिया है। इससे ऐसे अस्पतालों में शीघ्र डॉक्टर तैनात होंगे जहां उनके पद खाली हैं। स्टाफ नर्सो के 714 पद अनुबंध आधार पर भरने को मंजूरी दी गई।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में पचास प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इनमें से 45 प्रस्तावों को सहमति बनने पर मंजूरी दी गई। हिमाचल में स्थापित होने वाले उद्योगों में 70 फीसद के स्थान पर 80 फीसद हिमाचलियों को रोजगार देना होगा। सी वर्ग के उद्योगों को करों में पूरी राहत दी गई है। मंडी मध्यस्थता योजना के तहत आम व सेब फलों के लिए समर्थन मूल्य 6.50 रुपये से 50 पैसे प्रति किलो बढ़ाकर सात रुपये किया गया है। चंबा के दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को विशेषज्ञ सुविधा के लिए पागी में मैसर्ज अपोलो हॉस्पिटल्स इंटरप्राइजिज लिमिटेड के माध्यम से टेली मेडिसन सेवाएं शुरू करने को स्वीकृति दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *