लॉकडाउन के बीच सुर्खियों में है मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘1971’
नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन के बीच एक बॉलीवुड फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। इसका नाम है 1971। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी और इसमें मनोज बाजपेयी, रवि किशन, दीपक डोबरियाल, कुमुद मिश्रा, पीयूष मिश्रा और मानव कौल जैसे सितारों ने काम किया था। इन दिनों यह फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में है और इसे खूब देखा जा रहा है। यूट्यूब पर अपलोड करने के दो हफ्ते में ही फिल्म को 1.5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ भी हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉकडाउन के बीच कुछ दर्शकों ने सोशल मीडिया पर मनोज बाजपेयी से उनकी फिल्म ‘1971’ को देखने की इच्छा जताई। इस फिल्म को बनाने वाले अमृत सागर ने दर्शकों की इच्छा को पूरी करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म को अपलोड कर दिया। इसके बाद देखते ही देखते लोगों से फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है।