प्याज व टमाटर की कीमतों में लगी ‘आग’, तिवारी बोले- ‘आप’ जिम्मेदार
नई दिल्ली । प्याज व टमाटर के साथ ही मौसमी सब्जियों के बढ़ते दामों के लिए भाजपा ने दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा का कहना है कि सरकार ने समय रहते कदम नहीं उठाया जिससे दिल्ली में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर सब्जियों की आपूर्ति में आ रही दिक्कत को दूर करने की अपील की है।
आपूर्ति विभाग ने व्यवस्था नहीं की
तिवारी ने कहा कि सर्दी के मौसम में दिल्ली में प्याज एव टमाटर दक्षिण के राज्यों से आता है। इस वर्ष उन राज्यों में भारी बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल सरकार के आपूर्ति विभाग ने कोई व्यवस्था नहीं की। इस कारण दिल्ली में टमाटर 60 से 80 रुपये प्रति किलो और प्याज 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं, मटर 100 से 125 रुपये, फूल गोभी 40 से 60 रुपये किलो है। अन्य सब्जियां भी महंगी हो गई हैं।
दिल्ली सरकार को चिंता नहीं
भाजपा नेता ने कहा कि पिछले वर्षों में केजरीवाल सरकार पर प्याज की आपूर्ति में धांधली के आरोप लगे थे। इस वर्ष भी सरकार का जो रवैया है उससे लगता है कि या तो उसे इसे लेकर कोई चिंता नहीं है या फिर इसके पीछे कोई गड़बड़ी है। इसलिए उपराज्यपाल को उन्होंने पत्र लिखकर उचित कदम उठाने की मांग की है।
प्याज की जमाखोरी न हो
मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि उपराज्यपाल को खाद्य एव आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाकर उन्हें सब्जियों की उपलब्धता और उनके दाम पर नजर रखने के लिए कहना चाहिए। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग यह सुनिश्चित करे कि सब्जियों विशेषकर प्याज की जमाखोरी न हो।