मंडी समिति ने ननूरखेड़ा को मिनी मंडी बनाकर वैकल्पिक रास्ता निकाला : राजेश कुमार शर्मा
देहरादून। निरंजनपुर मंडी बंद होने के बाद मंडी समिति ने शहर की सप्लाई के लिये ननूरखेड़ा को मिनी मंडी बनाकर वैकल्पिक रास्ता निकाला। मंडी समिति अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कारोबार कर रहे किसानों को सोशल डिस्टेंस के पालन करने के आदेश दिये। उन्होंने सब्जी, फल की गुणवत्ता और सब्जी बेचने जा रहे मोबाइल वैन के तराजू को चेक किया।इस दौरान मिनी मंडी के बिजली के बिल का भुगतान मौके पर किया। साथ ही पानी की समस्या, शौचालय बनाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया। मंडी में दुकान लगाकर सब्जी बेच रहे दुकानदारों की सच्चाई जानने के लिये ग्राहक से खरीदी गयी सब्जी की कीमत पूछी। लेकिन सब्जी मंडी की कीमत पर बिक रही थी। जिससे वह संतुष्ट थे। शर्मा का कहना है कि निरंजनपुर मंडी बंद होने तक मिनी मंडी से आम लोगों तक सब्जी पहुंचायी जायेगी। इसके लिये मोबाइल वैन हायर की गयी है।