ममता ने कहा पेट्रोल में 10 रुपये की हो कटौती
सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें 10 रुपए तक कम होनी चाहिए। सीएम ममता ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों पर लगने वाले सेस (टैक्स) हटाने के साथ केंद्र सरकार को कम से कम 10 रुपए तक पेट्रोल सस्ता करना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार को देश की जनता की बिल्कुल भी फिक्र नहीं है।
सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम में ममता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को देश की जनता की कोई चिंता नहीं है। उसे केवल अपनी पार्टी (बीजेपी) में रुचि है। ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भी लगातर बढ़ोतरी हो रही है। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम में केंद्र सरकार ने 2.50 रुपए प्रति लीटर की कमी की है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उत्पाद कर में 1.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है, जबकि तेल विपणन कंपनियों को एक रुपए प्रति लीटर का दबाव वहन करना होगा। इसके तुरंत बाद गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, असम और झारखंड ने तेल पर वैट में 2.5 रुपए की कमी का ऐलान किया। इससे आम जनता को तेल करीब 5 रुपए तक सस्ता मिलेगा।