कोरोना दस्तक के बाद मलाइका की बिल्डिंग सील

नई दिल्ली ।  देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 जून को करीब 2.8 लाख हो गई, जिसमें से एक-तिहाई मामले जून के माह के महज दस दिनों में सामने आए हैं। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि पहली बार इस संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या इलाज करा रहे लोगों से अधिक हो गई है। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या में एक जून के बाद करीब 90 हजार नए मामले जुड़े हैं, जबकि मरने वालों की कुल संख्या में एक-तिहाई की बढ़ोतरी भी इन दस दिनों में हुई।बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के खार स्थित टस्कनी बिल्डिंग को बीएमसी की तरफ से सील कर दिया गया। बीएमसी को बिल्डिंग में कोरोना से संक्रमित मरीज होने कि सूचना मिली थी, जिसकी पुष्टि करने के बाद बीएमसी ने ऐहतिहात के तौर पर मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग को सील कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही वह अपने बेटे अरहान के साथ सेल्फ आइसोलेशन में हैं। लॉकडाउन के दौरान मलाइका इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *