मैड ने किया गंदी दीवार का कायाकल्प
देहरादून, ।शहर की दीवारों का कायाकल्प करने के अपने अभियान को जारी रखते हुए, देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) ने हाल ही में परेड ग्राउंड की एक पोस्टरों से सनी दीवार का कायाकल्प किया। छात्रों ने इस बार देहरादून के स्ट्रीट फूड के एक बहुत ही प्रसिद्ध पहलू -मोमो और चाय को दर्शाने का प्रयास किया।शहर से पहाड़ियों के दर्शनीय दृश्यों के साथ साथ चाय और मोमोज के अनुभव को हाइलाइट करने के लिए मैड के स्वयंसेवियों ने पृष्ठभूमि में पहाड़ियों के साथ मोमोस चित्रित किये। करीब 15 स्वयंसेवियों ने इस 4 दिन लंबे अभियान में भाग लिया। क्योंकि स्कूल अभी खुले हैं, तो छात्रों ने रोजमर्रा के शेड्यूल में से समय निकाल कर इस दीवार का पर चित्रकारी करी। मैड के सदस्य आने वाले समय में परेड ग्राउंड की सभी दीवारों का इसी प्रकार कायाकल्प करना चाहते हैं। अभियान में श्रेया, उत्कर्ष, आर्ची, कुनाल, आदि ने भाग लिया।