बिना भक्तों के शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
नई दिल्ली । कोरोना महामारी में मंदिर खोलने की अनुमति तो मिल गई है। लेकिन भक्त सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए धार्मिक स्थलों पर जाने से बच रहे हैं। महामारी के बीच ही गुजरात के मंदिर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुरुआत हो गई है। महामारी के चलते कुछ गिने-चुने लोग ही यात्रा में शामिल हो सके।शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की 143वीं रथयात्रा की शुरुआत हुई। रथयात्रा का पहला पड़ाव जलयात्रा से शुरू हुआ। ट्रस्टी, मंदिर के महंत समेत करीब 11 लोगों की उपस्थिति में जलयात्रा की शुरुआत हुई। जलयात्रा में राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे।