लुटेरी दुल्हन गोवा में हनीमून पर, सरगना मां मुरादाबाद से गिरफ्तार

मुरादाबाद । ऑनलाइन रिश्ता जोड़कर शादी रचाने वाले गिरोह की सरगना को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि लुटेरी दुल्हन चौथे युवक से शादी रचाकर गोवा में हनीमून मना रही है। सरगना के पकड़े जाने के बाद दुल्हन के चक्कर में लुट चुके लोगों ने थाने पर हंगामा काटा। बाद में उसकी ओर से दलाल भी आ गए।

सरगना कुंदरकी की आमना ने अपना नाम बदलकर सीमा रखा हुआ है। पुलिस हिरासत में एक युवती के साथ बैठी आमना खुद को बेकसूर बताने के बाद भी वसूली गई रकम का कुछ हिस्सा वापस करने को तैयार है। पूजा नाम की लड़की मैट्रीमोनियल साइट के जरिए लड़कों से संपर्क करती थी। मालदार पार्टी को फंसाती थी। आमना को वह अपनी मां बताती है। उसका एक भाई सोनू भी है, जो अमरोहा में रहता है। पूजा का भाई बनकर रिश्तेदारी गांठने वाले सोनू की बहन मेरठ के परीक्षितगढ़ में रहती है।

वहीं के गांव पुठ्ठी के सुरेंद्र ने भी पूजा से शादी की थी, लेकिन पूजा वहां से सारा जेवर समेट कर फरार हो गई थी। सुरेंद्र ने सोनू की बहन पर दबाव बनाया, जिससे पता चला कि सोमवार को गढ़मुक्तेश्वर के मारकपुर में पूजा राजीव कसाना से शादी कर रही है। सभी वहां पहुंच गए। राजीव उसको पहले ही लेकर हनीमून के लिए गोवा चला गया था। इस पर वहां मौजूद आमना को इन लोगों ने पकड़ लिया। रात में गढ़मुक्तेश्वर थाने ले गए और पुलिस के हवाले कर दिया।

वहां की पुलिस ने मामला मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने का बताकर यहां के थाने के सुपूर्द कर दिया। गिरोह का राजीव चौथा शिकार है। इसके पहले पूजा हरियाणा के सोनीपत का वीरेंद्र, चांदपुर के कुलदीप और मेरठ के परीक्षितगढ़ थाने के पुठ्ठी गांव निवासी सुरेंद्र को फंसाकर डेढ़ से दो लाख रुपये हड़प चुकी थी। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस अजीत सिंह ने बताया कि आमना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वह कई शादी करा चुकी है। उससे जुड़ी लड़कियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *